प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के तबादले ऑफलाइन किए जाएंगे। यह तबादले भी 30 जून तक पूरे करने होंगे। शासन ने इसके लिए विस्तृत दिशा-निर्देश बृहस्पतिवार को जारी कर दिए हैं।निदेशालय की ओर से एडेड माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों के तबादले ऑनलाइन करने में दिक्कतों का उल्लेख करते हुए शासन को पत्र भेजा गया था। इस क्रम में माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव कृष्ण कुमार गुप्ता ने ऑफलाइन तबादले के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि निदेशालय स्तर पर प्राप्त आवेदन पत्र को जिला व मंडलीय अधिकारियों की अनापत्ति संस्तुति के बाद खाली पदों के सापेक्ष ऑफलाइन स्थानांतरण किया जाए। उन्होंने कहा है कि ऑफलाइन तबादले के लिए प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार परीक्षण कर योग्य अभ्यर्थियों का ही तबादला किया जाएगा। इसमें सर्वाधिक समय से कार्यरत कर्मिकों व विधवा, असाध्य रोग पीड़ित, दंपत्ति के सरकारी सेवा में होने पर तबादले में प्राथमिकता दी जाएगी। तबादला प्रक्रिया हर हाल में 30 जून तक पूरा करना होगा। तबादले के लिए अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक को अधिकृत किया गया है। तबादले में किसी तरह की गड़बड़ी के लिए इनका उत्तरदायित्व होगा। तबादले में पिक एंड चूज नहीं किया जाएगा।