Fri. Oct 18th, 2024

यू-डायस पोर्टल पर – परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 12,792 छात्रों का आधार दर्ज । नहीं है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा की ओर से जारी रिपोर्ट में यह स्थिति सामने आई है। आधार नंबर • लंबित होने के मामले में कौशाम्बी का प्रदेश में 32 वां स्थान है। यू-डायस पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद हर विद्यार्थी को एक • यूनिक नंबर मिलता है। इस नंबर के आधार पर छात्र का स्थानांतरण प्रमाणपत्र जारी होता है। वहीं, आधार कार्ड के आधार पर ही विद्यार्थी का नाम, जन्मतिथि, पता आदि का ब्योरा दर्ज होता है। इससे एक ही विद्यार्थी का यदि सरकारी न और निजी स्कूल दोनों में प्रवेश न होता है तो पकड़ में आ जाता है। रिपोर्ट जारी की गई है।अब महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने डीआईओएस और बीएसए को पत्र • जारी कर जनपदवार परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की आधार संख्या दर्ज करने की पत्र के मुताबिक जिले में 1,67,751 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। इनमें से 12,792 आधार कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है। 20,669 आधार कार्ड का सत्यापन लंबित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *