Sun. Sep 14th, 2025

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत नियुक्ति पत्र पाने वाले 5856 सहायक अध्यापकों को 27 से 29 जून तक ऑनलाइन माध्यम से स्कूल आवंटित किया जाएगा।बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने शुक्रवार को विद्यालय आवंटन के संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए। शून्य जनपद विवाद का निपटारा होने के बाद रिक्त 6470 पदों पर नियुक्ति के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर जिलों में 30 दिसंबर और सात जनवरी को क्रमशः 1796 व 4060 कुल 5856 नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे। जिन जिलों में पदस्थापन होना है उनमें फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, फतेहपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, महोबा, हमीरपुर, अयोध्या, बाराबंकी, सुलतानपुर, अमेठी, अम्बेडकरनगर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *