Fri. Oct 18th, 2024

हरिहरपुररानी ब्लाक क्षेत्र के संविलियन विद्यालय सिसवा का डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में चार शिक्षक व दो शिक्षामित्र उपस्थित मिले। स्कूल में सबसे पहले पहुंचने वाले तीन छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर डीएम ने उनका उत्साहवर्धन किया। शिक्षकों को रोचक ढंग से शिक्षण करने के निर्देश दिए।डीएम के निरीक्षण में स्कूल की साफ सफाई दुरुस्त मिली। शौचालय भी क्रियाशील पाया गया। बाल मैत्री शौचालय के प्रयोग के बारे में जानकारी ली। उन्होने स्कूल में स्मार्ट क्लास संचालन और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी जानी। स्कूल में 43 छात्र-छात्राएं मिले। सबसे पहले स्कूल पहुंचे छात्र अंकित, मीना व प्रतीश को स्मृति चिन्ह देकर उनका उत्साहवर्धन किया छात्र-छात्राओं को समय से स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित किया। कक्षा कक्ष में जाकर डीएम ने विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को टाफी वितरित किया। डीएम ने छात्र- छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने और गत वर्ष से नामांकन अधिक रखने के लिए निर्देशित किया।स्कूल में मीनू के अनुसार गुणवत्तापूर्ण मध्यान्ह भोजन बच्चों को देने को कहा। इसके बाद परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। यहां तीन से छह वर्ष तक के बच्चों के नामांकन और उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। आंगनवाड़ी केंद्र पर शासन की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सभी सुविधाएं बच्चों को मुहैया करवाकर नौनिहालों को शिक्षा से जोड़ने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *