Sun. Jul 6th, 2025

परिषदीय विद्यालयों में शुक्रवार से नया सत्र शुरू हो गया। विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति काफी कम रही। सीडीओ के निर्देश पर जिले के 1368 स्कूलों की जांच कराई गई। जांच में 100 से अधिक शिक्षक अनुपस्थित मिले। इनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण जारी किया गया। जिला स्तरीय टास्क फोर्स, जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में स्कूलों की जांच कराई गई। जनपद में कार्यरत समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों, डायट प्रवक्ता, जिला समन्वयक, एसआरजी एवं एआरपी की निगरानी में 1368 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। औचक निरीक्षण में चार प्रधानाध्यापक, 51 सहायक अध्यापक, 39 शिक्षामित्र, 8 अनुदेशक और दो अनुचर अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण की तिथि में अनुपस्थित मिले समस्त कार्मिकों का निरीक्षण तिथि का वेतन अवरुद्ध करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि एक माह तक अभियान चलाकर स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान यदि कोई शिक्षक अथवा कर्मचारी अनुपस्थित मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *