प्रयागराज – राजकीय शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा महानिदेशक को पत्र लिखकर मांग की है कि शिक्षण, निरीक्षण और प्रशिक्षण कैडर को सख्ती से लागू किया जाए।उन्होंने कहा कि जो जिस कैडर में भर्ती हुआ है, उसी में प्रमोशन या अन्य लाभ ले। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय ने कहा कि अधिकारियों की मिलीभगत से कैडर के अनुसार कार्य नहीं हो रहा है।पिछले दिनों स्कूल शिक्षा महानिदेशक ने दूसरे विभागों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके मूल पद पर भेजने का आदेश दिया था। संगठन की ओर से इसका स्वागत किया गया है।