ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद सोमवार को स्कूल खुले। ग्राम पंचायत घासीपुर के मजरा छतरपुरवा (डफरापुर) के प्राथमिक विद्यालय में दोपहर प्रधानाध्यापक संगीता साहनी व शिक्षामित्र इस्लामुद्दीन मौजूद रहे। पंजीकृत 96 में 72 बच्चे उपस्थित रहे।ग्राम पंचायत खालिदपुर में 104 में 55 बच्चे मौजूद मिले। पहले दिन बच्चों को परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। बच्चों के गृह कार्य का निरीक्षण किया गया। पढ़ाई, अनुशासन, संयम का पाठ पढ़ाया गया। छात्रों की उपस्थिति को बढ़ाने के लिए अभिभावकों से संवाद भी किया गया। प्रधानाध्यापक संगीता साहनी व शिक्षामित्र इस्लामुद्दीन, आरती चतुर्वेदी, अनुराग यादव ने बताया कि स्कूल खुलने के साथ ही बच्चों को पूरे पोशाक व शिक्षण सामग्री संग विद्यालय पहुंचने के लिए अभिभावकों का आवाहन किया गया है। ताकि पूरी क्षमता के साथ कक्षाएं संचालित की जा सकें। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि नियमित बच्चों को विद्यालय भेजें, ताकि बेहतर विद्यार्थी बन सकें।