उच्च प्राथमिक विद्यालय में393 के सापेक्ष 142 बच्चे पहले दिन विद्यालय पहुंचे थे। सुबह प्रार्थना सभा के बाद बच्चों की पढ़ाई शुरू कराई गई।ऑनलाइन माध्यम से बच्चे विज्ञान व गणित के सूत्र समझते दिखे। प्रिंसिपल प्रदीप पांडेय ने बताया कि एक स्वयं सेवी संस्था द्वारा बच्चों की पढ़ाई के लिए टीवी मुहैय्या कराया गया है। जिसमें वीडियो के माध्यम से गणित एवं विज्ञान के चैप्टर को समझाया जाता है। जिससे बच्चों में ज्यादा बेहतर तरीके से शिक्षा ग्रहण करने में मदद मिलती है। ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होने से बच्चों का भी मन पढ़ाई में लग रहा है। इस व्यवस्था को और बेहतर बनाने का प्रयास हो रहा है। कम बच्चों के स्कूल आने की वजह बताया कि अभी कई बच्चों के पास ड्रेस नहीं हैं. अब धनराशि उनके अभिभावकों के खातों में पहुंच गई है। अभिभावकों से संपर्क कर मिली धनराशि से पोशाक तैयार कराने को कहा जा रहा है। जल्द ही शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी।