Sun. Dec 22nd, 2024

बेसिक शिक्षा विभाग में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षकों के समायोजन व स्थानांतरण को लेकर की जा रही तैयारियों पर शासन ने लगाम लगा दी है। अब शिक्षकों के समायोजन की सूची सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय से जारी होगी। इसे लेकर शिक्षकों में खलबली मची है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा विद्यालय में सर प्लस शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में सामायोजित करने के निर्देश दिये हैं। जिन विद्यालयों में शिक्षक छात्र संख्या के अनुपात से अधिक हैं, ऐसेविद्यालयों के जूनियर शिक्षक को दूसरे विद्यालय में समायोजित किया जाना है। इसे लेकर एक सप्ताह से ब्लॉक स्तर पर तैयारी की जा रही थी। जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारी व संबंधित ब्लॉक के लिपिक द्वारा सर प्लस शिक्षकों की सूची को अंतिम रूप दिया गया था। लेकिन अब शासन द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से शिक्षकों का विद्यालय वार डाटा लखनऊ मंगा लिया गया है। ब्लॉक स्तर पर तैयार की गई समायोजन की सूची धरी की धरी रह गई। बीएसए कार्यालय की मानें तो अब समायोजन सूची लखनऊ से जारी होगी।उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि शिक्षक हितों की अनदेखी किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी। जरूरत पड़ने पर शिक्षकों के हितों के लिये आंदोलन किया जाएगा। माना जा रहा है कि एक-दो दिन में लखनऊ से समायोजन की सूची प्रकाशित की जाएगी। सरप्लस शिक्षकों को दूसरे विद्यालय में समायोजन का तरीका क्या होगा, इस पर भी अब मंथन शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *