Wed. Sep 10th, 2025

लखनऊ। विधान परिषद में एमएलएसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने मांग रखी कि पुरानी पेंशन योजना से वंचित शिक्षकों और कर्मचारियों को भी इसके दायरे में लाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार नई पेंशन स्कीम की वकालत करती है। अगर ये इतनी ही अच्छी है तो भी पुरानी पेंशन स्कीम का विकल्प दे दीजिए। उन्होंने कहा कि रिटायर शिक्षकों के हाथों में नाममात्र की राशि आती है। इस पर नेता सदन केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा सरकार ने 2005 के बाद अंशदान ही जमा नहीं किया। भाजपा सरकार ने 2005 से 2017 तक का अंशदान जमा किया। उन्होंने कहा कि नई पेंशन स्कीम में कोई समस्या है तो उसे दूर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *