बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों और विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करेगा। जिले के कक्षा छह से आठ तक संचालित सभी परिषदीय, मान्यता प्राप्त व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में नियमों को जानकारी देने के लिए रोड सेफ्टी क्लब का गठन होगा।मास्टर ट्रेनर शिक्षकों और छात्रों को नियमों को बारीकी से बताएंगे। साथ ही स्कूलों की दीवारों पर यातायात से जुड़े नियम लिखवाए जाएंगे। शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को रोड सेफ्टी क्लब के गठन के लिए पत्र भेजकर आदेश जारी कर दिया है।सड़क दुर्घटनाएं कम करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग अब परिषदीय स्कूलों की मदद लेगा। रोड सेफ्टी क्लब में शामिल शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को यातायात के नियम बताए जाएंगे।