सुप्रीम कोर्ट से हाईकोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगने के बाद 69000 शिक्षक भर्ती के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने फिर मंगलवार से प्रदर्शन शुरू कर दिया। अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के आवास का घेराव किया। हालांकि उनके आवास पर न होने से मुलाकात नहीं हो सकी। पुलिस ने अभ्यर्थियों को बस से ईको गार्डन ले गई। धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्णय को सरकार ने जानबूझ कर लटका दिया इससे मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया। सरकार के पास पर्याप्त समय था, वह हाईकोर्ट डबल बेंच के फैसले का पालन करके सबके साथ न्याय करती। अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल व विजय यादव ने कहा कि दो सितंबर को भी केशव मौर्य के आवास का घेराव किया था। तब उन्होंने जल्दी न्याय दिलाने की बात कही थी लेकिन उनकी अधिकारियों ने और मामला सुप्रीम बात को नहीं मानी कोर्ट में चला गया है। उन्होंने कहा कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में इस तरह पक्ष रखे ताकि सबका हित हो।