उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त 515 मदरसे बंद होंगे। प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता के बिना मदरसों में होने वाले फर्जीवाड़े को लेकर की गई सख्ती के बाद इन मान्यताप्राप्त मदरसों के संचालकों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। संचालकों ने मदरसा शिक्षा परिषद को मान्यता समर्पित करने का प्रस्ताव भेजा है। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की मंगलवार को हुई बैठक में संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। अब प्रक्रिया पूरी करने के लिए परिषद के रजिस्ट्रार को अधिकृत किया गया है। परिषद के अध्यक्ष डा. इफ्तिखार अहमद जावेद की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।