राजधानी में बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा एक से आठ तक के सरकारी विद्यालयों में समायोजन से शिक्षकों की कमी दूर होगी। स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों का ब्योरा पोर्टल पर अपलोड करने के लिए सोमवार का अंतिम दिन है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस संबंध में विभाग की ओर से पूरी सूची तैयार कर ली गई है। सूची में उन विद्यालयों के नाम एक तरफ हैं जहां शिक्षक ज्यादा और बच्चे कम हैं और जहां बच्चे ज्यादा और शिक्षक कम हैं उनका नाम एक तरफ है। बीएसए राम प्रवेश ने बताया कि राजधानी में नियम विरुद्ध तैनात शिक्षकों की वजह से समायोजन की प्रक्रिया में पेंच फंस सकता था, लेकिन अब ऐसे शिक्षकों को मूल विद्यालय भेजा जा चुका है। तो कोई दिक्कत नहीं आएगी। संवादप्राइमरी में है 35 बच्चों पर एक शिक्षक का मानक कक्षा एक से पांच तक सरकारी विद्यालय में विषयवार शिक्षक का नियम नहीं है। वहीं 35 बच्चों पर एक शिक्षक की तैनाती का मानक है।