परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए अकादमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) के 112 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसका मकसद स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि अकादमिक रिसोर्स पर्सन हिंदी के 23, अकादमिक रिसोर्स पर्सन अंग्रेजी के 22, अकादमिक रिसोर्स पर्सन विज्ञान के 22, अकादमिक रिसोर्स पर्सन गणित के 23 और अकादमिक रिसोर्स पर्सन सामाजिक विषय के 22 पदों पर भर्ती होगी।यह प्रक्रिया 25 फरवरी तक चलेगी। आवेदक डाक के माध्यम से फव्वारा चौराहा स्थित जिला परियोजना कार्यालय में भेज सकते हैं।