Mon. Mar 10th, 2025

बेसिक शिक्षा परिषद के ऐसे विद्यालयों की सूची सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने 42 जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) से मांगी है, जो शिक्षक विहीन तथा एकल शिक्षक वाले हों। भेजे पत्र में बताया है कि इस संबंध में हाई कोर्ट ने आदेश पारित किया है, उसके अनुपालन में यह जानकारी तीन मार्च तक परिषद कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसके लिए एक प्रारूप जारी किया है, जिस पर जानकारी दी जानी है। जिन जिलों से जानकारी मांगी गई है वह लखनऊ, हमीरपुर, बागपत, संभल, बुलंदशहर, सुल्तानपुर, अलीगढ़, सीतापुर, आगरा, रायबरेली, गोंडा, झांसी चित्रकूट, सहारनपुर, हाथरस, कानपुर नगर, बरेली, फतेहपुर, शाहजहांपुर, सोनभद्र, शामली, फिरोजाबाद, मऊ, बस्ती, झांसी, फर्रुखाबाद, हरदोई, ललितपुर, बांदा, देवरिया, बहराइच, जालौन, मथुरा, पीलीभीत, औरैया, उन्नाव, जौनपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी, अमेठी, बदायूं तथा रामपुर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *