Sun. Apr 27th, 2025

प्रतापगढ़- जिले के परिषदीय स्कूलों में 24 मार्च से वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहली बार विद्यार्थियों को परीक्षा ऑनलाइ कराई जाएगी। परीक्षा का समापन 28 मार्च को होगा। इस बार प्रेरण पोर्टल पर विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम की जानकारी होगी। कक्षा एव के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा होगी। जबकि कक्षा दो से पांच तक के विद्यार्थियों की मौखिक और लिखित दोनों परीक्षाएं होंगी।जिले के 2372 परिषदीय स्कूलों में 1,94, 405 बच्चे पंजीकृत है वार्षिक परीक्षा का परिणाम 29 मार्च को घोषित किया जाएगा। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में दो पालियों में परीक्षाएं होंगी। पहली पात की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली क परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक होगी। कक्षा पां की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत और कक्षा आठ क उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विकासखंड स्तर पर किया जाएगा।अन्य कक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय के शिक्षक करेंगे। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पहली बार वार्षिक परीक्षा बच्चों के अंक प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। परीक्षा की तैया पूरी कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *