जिले के माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को हर महीने परीक्षा से गुजरना होगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नया शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसके तहत प्रत्येक माह छात्रों की शैक्षिक दक्षता को परखने के लिए मासिक टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। इन परीक्षाओं में बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ-साथ दीर्घ उत्तरीय प्रश्न भी पूछे जाएंगे।जिले में वर्तमान समय में 37 राजकीय, 25 सहायता प्राप्त और 180 मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में नयाशिक्षा सत्र एक अप्रैल से शुरू हो चुका है। शिक्षकों को हर माह तयशुदा पाठ्यक्रम को प्राथमिकता के साथ पूरा कराना होगा, ताकि तय समय पर परीक्षाएं संपन्न कराई जा सकें। मई के द्वितीय सप्ताह में बहु विकल्पीय प्रश्नों पर आधारित टेस्ट होगा, जबकि जुलाई के अंतिम सप्ताह में वर्णनात्मक प्रश्नों पर आधारित मासिक टेस्ट आयोजित किया जाएगा।इसके बाद सितंबर के अंतिम सप्ताह में अर्द्धवार्षिक प्रयोगात्मक परीक्षाएं और अक्तूबर के दूसरे व तीसरे सप्ताह में अर्द्धवार्षिक लिखित परीक्षाएं कराई जाएंगी। शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार जनवरी 2026 के पहले सप्ताह तक पूरा पाठ्यक्रम पढ़ाया जाना है। इसके बादजनवरी के दूसरे सप्ताह से 12वीं कक्षा की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं और तीसरे सप्ताह में 10वीं-12वीं की प्री-बोर्ड लिखित परीक्षाएं तथा नौवीं और 11वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होंगी। फरवरी 2026 के दूसरे सप्ताह तक, नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के अंक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे।डीआईओएस डॉ. राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार शिक्षण कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा कराने के लिए सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। यह पहल छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता को सुधारने में मददगार साबित होगी।