Mon. Oct 13th, 2025

पारस्परिक अंतःजनपदीय एवं अंतरजनपदीय स्थानांतरण के लिए बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के आनलाइन आवेदन (पंजीकरण) में त्रुटि अब 20 अप्रैल तक बीएसए ठीक कर सकेंगे। शिक्षकों के प्रत्यावेदन के आधार पर विवरण इसी अवधि तक रिसेट भी किए जा सकेंगे। अभी इसके लिए अंतिम तिथि 17 अप्रैल थी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं।पारस्परिक स्थानांतरण के लिएआवेदन करने वाले शिक्षकों ने कुछ जिलों में बीएसए को प्रत्यावेदन दिए थे कि उनके विवरण में कुछ त्रुटियां अंकित हो गई हैं, जिसे ठीक किया जाना आवश्यक है।कुछ प्रत्यावेदन ऐसे आए कि वह आवेदन नहीं कर पाए हैं। ऐसे में बीएसए के पत्र पर परिषद सचिव ने आवेदन करने की तिथि 11 अप्रैल से बढ़ाकर 20 अप्रैल कर दी थी। साथ ही बीएसए को कहा था कि शिक्षकों के पदनाम, मोबाइल नंबर, संवर्ग एवं विषय में त्रुटि होने पर वह 16 एवं 17 अप्रैल को उनके प्रत्यावेदन के आधार पर अपनेलागिन से एडिट/रिसेट कर सकेंगे। कुछ जिलों में इस अवधि में प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। ऐसे में इसके लिए तिथि बढ़ा दी गई है। शिक्षक अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर पूर्व के निर्देश के क्रम में 21 अप्रैल तक अपने जनपद के बीएसए कार्यालय में जमा कर सकेंगे। इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। अन्य कार्यवाही पूर्व की समयसारिणी के अनुसार पूरी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *