Sat. May 3rd, 2025

अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्यों, प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापकों का सत्र 2025-26 में स्थानांतरण किया जाना है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पोर्टल पर पदवार एवं विषयवार रिक्त पदों की जानकारी मांगी है। स्थानांतरण आनलाइन किए जाएंगे। इसके लिए एनआइसी लखनऊ द्वारा एक वेबसाइट तैयार की जा रही है, जिसके लिए सूचना सात मई तक उपलब्ध कराई जानी आवश्यक है। सूचना प्राप्त होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।शिक्षा निदेशक ने जानकारी दी है कि सूचना उपलब्ध कराए जाने के लिए निदेशालय स्तर पर पूर्व से संचालित पोर्टल dse.upmsp.edu.in पर वेब पेज बनाया गया है। इस पर सभी एडेड विद्यालयों को अनिवार्य रूप से अपने लागिन/पासवर्ड के माध्यम से पद एवं विषयवार तथा श्रेणीवार सूचनाएं अपलोड करनी हैं। सूचनाएं अपलोड किए जाने के बाद प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक के स्तर से अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी द्वारा सूचनाओं को सत्यापितप्रमाणित करना है। इसके बाद विद्यालय के प्रबंधक, जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) व मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) द्वारा भी सूचनाओं को ओटीपी के माध्यम से प्रमाणित करना होगा। यदि पोर्टल पर अपलोड सूचनाओं में किसी भी स्तर पर त्रुटियां प्राप्त होती हैं तो ओटीपी द्वारा जिस स्तर पर प्रमाणित किया गया है, वह स्वयं उत्तरदायी होंगे। निदेशक ने सभी जेडी, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक (डीडीआर) एवं डीआइओएस को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में वह विद्यालयों को अपने स्तर से निर्देश जारी करें, ताकि तय तिथि तक सूचनाएं अपलोड हो सकें। सूचनाएं अपलोड किए जाने में किसी तरह की तकनीकी समस्या होने पर तकनीकी सहायकों पुष्पेंद्र सिंह से मोबाइल नंबर 9369470010 पर एवं अफरोज से 8181063731 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *