परिषदीय स्कूलों के पेयरिंग (युग्मन) का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार की ओर से 16 जून को पेयरिंग का आदेश जारी होने के बाद से ही शिक्षक इसका विरोध कर रहे हैं। इसे लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में एक याचिका दाखिल हुई है, याचिका दाखिल करने वाली एक छात्र की मां बताई जा रही हैं।डबल बेंच में हुई इस याचिका को सुनवाई के बाद बुधवार को सिंगल बेंच के लिए रेफर कर दिया गया। सिंगल बेंच में इससे संबंधित एक याचिका पहले से ही दाखिल हो चुकी है। 72,825 शिक्षक भर्ती समेत अन्य भर्तियों में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक कानूनी लड़ाई लड़ चुके कुछ चर्चित शिक्षक पेयरिंग के खिलाफत में उतर आए हैं। इन शिक्षकों ने एक बड़े वकील को पांच लाख रुपये फीस देकर मुकदमा लड़ने के लिए तैयार किया है। इसी प्रकार एक अन्य बड़े वकील को साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक फीस देकर राजी किया गया है।