प्रयागराज- स्कूल शिक्षा के महानिदेशक की ओर से डीबीटी आधार आथेंटिकेशन की लिस्ट जारी की गई है। इसके लिए 34,6949 बच्चों का एनरोलमेंट हुआ है। इनमें से 47,344 पेंडिग है। शहर में 5265, कौड़िहार-2 में 3666, बहादुरपुर में 2151, कौंधियारा में 2943, प्रतापपुर में 2407, चाका में 2857, मेजा में 2034, उरुवा में 2418, जसरा में 2418, बहरिया में 2625, करछना में 1949, मऊआइमा में 1128, फूलपुर में 1680, शंकरगढ़ में 1772, होलागढ़ में 1171, हंडिया में 1621, सैदाबाद में 1475, सोरांव में 895, धानोपुर में 981 और मांडा में 734 बच्चों का आथेंटिकेशन पेंडिग है।