अब तीन से छह साल की आयु तक पोषण, शिक्षा और देखभाल अब एक ही छत के नीचे मिलेगा। केंद्र सरकार ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों (एडब्ल्यूसी) को एक ही परिसर में स्थापित करने के दिशा-निर्देश जारी किए। इसमें प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक और आंगनबाड़ी केंद्रों की दीदी एक साथ मिलकर काम करेंगे। पहली बार इसमें पाठयक्रम, संयुक्त योजना, अभिभावकों की भागीदारी और प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा (ईसीसीई) को मजबूत करने के लिए बच्चों केअनुकूल शिक्षण स्थल के प्रावधानों को शामिल किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने इन दिशा-निर्देशों को जारी किया। इसमें सुरक्षा, खेलकूद, स्वच्छता, पढ़ाई से लेकर बच्चों के विकास पर पूरा फोकस किया गया है। पर्याप्त स्थान और सुविधाओं वाले स्कूलों के अंदर आंगनबाड़ी को आसपास के स्कूलों के साथ मिलाया जाएगा। इसमें छोटे बच्चों के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार होगा, मध्याह्न भोजन के लिए रसोई, इनडोर और आउटडोर खेल क्षेत्र और बच्चों के अनुकूल शौचालय जैसे मानदंड भी निर्धारित किए गए हैं।