Thu. Sep 11th, 2025

पहले एलटी ग्रेड, फिर प्रवक्ता और अब असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने आयु सीमा में छूट की मांग शुरू कर दी है। असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती छह साल बाद आई है।अभ्यर्थी यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती का हवाला देते हुए मांग कर रहे हैं कि जिस तरह एसआई भर्ती-2025 में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी गई है, उसी प्रकार असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में भी छूट दी जाए।असिस्टेंट प्रोफेसर की पिछली भर्ती का विज्ञापन वर्ष 2019 में आया था और 128 पदों के लिए यह भर्ती 2021 में पूरी हुई थी। आयोग ने अब छह साल बाद असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों का विज्ञापन जारी किया है, लेकिन इस भर्ती की शुरुआत 2022 में ही हो जानी चाहिए थी, जब उच्च शिक्षा निदेशालय ने आयोग को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 384 पदों का अधियाचन भेजा था।उस वक्त आयोग ने कुछ विसंगतियों के कारण अधियाचन वापस कर दिया था। बाद में ऑफलाइन की जगह ई-अधियाचन भेजने की व्यवस्था लागू कर दी गई। तब तक रिक्त पदों की संख्या भी बढ़ गई और निदेशालय ने दोबारा 582 पदों का अधियाचन भेजा लेकिन भर्ती अटकी रही। लंबे इंतजार के बाद आयोग ने चार सितंबर को असिस्टेंट प्रोफेसर के 1253 पदों का विज्ञापन जारी कर दिया। अभ्यर्थी अमित शुक्ला, अंकुर त्यागी, अर्चना यादव और पंकज त्रिपाठी का कहना है कि उनके जैसे हजारों ओवरएज अभ्यर्थी वर्ष 2022 से विज्ञापन का इंतजार कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *