मामला जलालाबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय खजुरिया नगला का है जहां प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात शादिक अली हर शुक्रवार को बिना किसी अनुमति के विद्यालय में दोपहर बारह बजे बच्चों की छुट्टी कर देते हैं और विद्यालय ताला डालकर नमाज अदा करने निकल जाते हैं। अगर कोई उनसे विद्यालय को जल्दी बंद करने और शिक्षा व्यवस्था प्रभावित होने के बारे में पूछता है है तो वह अपना रौब झाड़ते हुए खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी को अपना रिश्तेदार बताते हैं हालांकि हकीकत क्या है यह जांच का विषय है। इस दौरान वह नमाज अदा करने के बाद बाद सीधे अपने घर भी निकल जाते हैं। हमेशा की तरह इस शुक्रवार को भी उन्होंने वही वाक्य दोहराया और वह विद्यालय को बंद करके नमाज अदा करने निकल गए। इस दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय की वीडियोग्राफी की और उच्चाधिकारियों से शिकायत कर दी। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अध्यापक के द्वारा लगातार शिक्षण संस्थान को बंद करके नमाज अदा करना शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित करना संवैधानिक और शैक्षिक संस्थान के नियमों के विरुद्ध कार्यशैली है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह को अवगत कराया है कि संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता से लिखित रूप में शिकायत की है जिसमें फोटो वीडियो भी उपलब्ध कराए गए हैं। इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।