राजधानी में नियम को दरकिनार करते हुए एक सत्र में चार बार बाल्य देखभाल अवकाश (सीसीएल) मांगने का मामला सामने आया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आवेदन करने वाली तीन शिक्षिकाओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नियम के मुताबिक एक शैक्षिक कैलेंडर वर्ष में तीन बार ही सीसीएल के लिए आवेदन कर अवकाश लिया जा सकता है। चौथी सीसीएल नए शैक्षिक कैलेंडर वर्ष में ही ली जा सकती है।इसके बावजूद उच्च प्राथमिक विद्यालय खुजौली, मोहनलालगंज की सहायक अध्यापिका कंचन लता, प्राथमिक विद्यालय जमालपुर दादुरी की सहायक अध्यापिका अनीता यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय खुर्रमपुर सरोजनीनगर की संगीता श्रीवास्तव ने एक सत्र में ही इसके लिए आवेदन कर दिया।
इस तरह ली गई सीसीएल – संगीत“
E; श्रीवास्तव : पहली बार छह फरवरी से सात मार्च तक, दूसरी बार 29 अप्रैल से 17 मई तक और तीसरी बार 24 जुलाई से आठ अगस्त तकअनीता यादव : पहली बार 14 फरवरी से 15 मार्च तक, दूसरी बार 24 मार्च से आठ अप्रैल तक और तीसरी बार 10 जुलाई से सात अगस्त तक कंचन लता: पहली बार 20 फरवरी से 11 मार्च तक, दूसरी बार 12 अप्रैल से 30 अप्रैल तक और तीसरी बार 18 जुलाई से 13 अगस्त तक