Thu. Oct 9th, 2025

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) जूनियर हाईस्कूल में वर्ष 2021 से चल रही लगभग 1500 प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों की भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। हाईकोर्ट से मामला निस्तारित होने के बाद शासन ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा को चयन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव वेद प्रकाश राय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल में 2019 में हुए संशोधन नियमावली के अनुसार, आरक्षण नियमों का पालन करते हुए खाली प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों की चयन प्रक्रिया की कार्यवाही पूरी की जाए। अब बेसिक शिक्षा विभाग भर्ती प्रक्रिया पूरी करेगा। 2021 में लगभग 260 प्रधानाध्यापक व 1250 सहायक अध्यापकों की कुल 1500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। परीक्षा में लगभग 41 हजार अभ्यर्थी पास हुए। इसके बाद एक सवाल को लेकर मामला हाईकोर्ट चला गया। फरवरी 2025 में इस पर अंतिम रूप से निर्णय हुआ। इसके बाद शासन ने कार्मिक आदि विभागों से आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट की। साथ ही महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भर्ती प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश जारी किया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार अब बेसिक शिक्षा निदेशालय विज्ञापन जारी करेगा। पोर्टल पर पास हुए अभ्यर्थियों से जिला व विद्यालयवार आवेदन लिया जाएगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर जिला व विद्यालय आवंटित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *