Thu. Oct 9th, 2025

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट ने बीएसए की पीटने वाले शिक्षक के मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा की अगुवाई में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर ज्ञापन दिया।कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो को सुनकर लगता है कि शिक्षक को बीएसए की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। महानिदेशक से मिलकर बीएसए के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। कई शिक्षक मौजूद रहे।शिक्षक को पीटने वालों के खिलाफ दर्ज हो एफआईआर सीतापुर। जागरूक नागरिक फाउंडेशन ने निलंबित शिक्षक की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी व इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपा। कहा कि बीएसए लगातार शिक्षक बृजेंद्र कुमार वर्मा का उत्पीड़न कर रहे थे।कार्यालय में आरोपी शिक्षक को बीएसए के साथ आठ से 10 लोगों ने काफी मारा पीटा। इससे शिक्षक को काफी चोटें आईं हैं। शिक्षक का परिवार डरा सहमा हुआ है। इसलिए इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। कार्यालय में शिक्षक को पीटने वाले अराजकतत्वों के खिलाफ एफआईआर करवाई जाए। (संवाद)बीएसए के खिलाफ दर्ज हो आपराधिक मुकदमा : सीतापुर। राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री को शुक्रवार को पत्र लिखा। पत्र में लिखा कि बीएसए ने प्रधानाध्यापक बृजेंद्र कुमार वर्मा का उत्पीड़न किया। गलत तरीके से हाजिरी न लगाने पर मानसिक दबाव डाला। इसलिए पद का दुरुपयोग करने पर बीएसए के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर उन्हें बर्खास्त किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *