Thu. Oct 9th, 2025

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष कीर्ति पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए 22 सितंबर को अपना इस्तीफा भेजा था। इसे उच्च शिक्षा विभाग ने स्वीकार कर लिया। प्रदेश में बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती के लिए लगभग दो साल पहले एकीकृत उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया गया था। एक सितंबर 2024 को गोरखपुर विवि की शिक्षिका प्रो. कीर्ति पांडेय को आयोग का अध्यक्ष व अन्य सदस्यों की नियुक्ति की गई थी। किंतु आयोग का कामकाज सामान्य न होने व भर्तियों में हो रही देरी से युवा विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच प्रो. पांडेय ने 22 सितंबर को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी ने बताया कि उनका त्यागपत्र स्वीकार करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *