मोहनलालगंज के खुजौली स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में छात्राओं से मारपीट के मामले में गठित तीन सदस्यीय जांच टीम ने प्रारंभिक रिपोर्ट जिलाधिकारी विशाख जी. को सौंप दी है। प्रांरभिक जांच में इस बात की पुष्टि हो गई है कि प्रधानाचार्य आए दिन बच्चों को बुरी तरह से पीटती थी। रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने आरोपित प्रधानाचार्य सुधा यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और सेवा समाप्त करने की संस्तुति की है। डीएम के निर्देश के बाद मोहनलालगंज थाने में प्रधानाचार्य और अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।जिलाधिकारी ने बताया कि अभी यह कार्रवाई प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। एक-दो दिन में फाइनल रिपोर्ट का आकलन करने के बाद अगर जरूरत हुई और सख्त कार्रवाई की जाएगी। छात्राओं द्वारा लगाए गए अन्य आरोपों की पुष्टि के बारे में डीएम का कहना है कि सीसी फुटेज और दूसरे साक्ष्यों का आकलन किया जा रहा है। शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर प्रधानाचार्य सुधा यादवऔर वार्डन पर मारपीट और बाहरी लोगों के आने सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम विशाख जी. से शिकायत की थी। इस पर डीएम ने प्रारंभिक जांच के आधार पर वार्डन को हटाने के निर्देश देते हुए एडीएम आपूर्ति ज्योति गौतम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई थी। प्रधानाचार्य का कहना था अनुशासन बनाए रखने के लिए बच्चियों को डांटा जरूर था कभी मारपीट नहीं की। इसके बाद टीम ने प्रारंभिक रिपोर्ट डीएम को सौंपी दी।