Thu. Oct 30th, 2025

प्रदेश में विभिन्न बैच के विशिष्ट बीटीसी के लगभग 45 हजार शिक्षकों को पुरानी पेंशन दिए जाने के मामले में शासन ने बेसिक शिक्षा विभाग व राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) से स्पष्ट प्रस्ताव मांगा है। इसे लेकर एक बार फिर से शिक्षकों में हलचल बढ़ गई है।बेसिक शिक्षा विभाग के उप सचिव आनंद कुमार सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि एससीईआरटी द्वारा दो वर्षीय बीटीसी 2001 व 2004, विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण 2004 व दो वर्षीय उर्दू बीटीसी 2005 के प्रशिक्षण के आधार पर चयनित शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित करने का प्रस्ताव उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा है कि बीटीसी प्रशिक्षण 2001 बैच के शिक्षकों की संख्या लगभग 2800 है।वहीं विशिष्ट बीटीसी 2004 में शिक्षकों की संख्या 35 हजार से ज्यादा है। कुल लगभग 45 हजार शिक्षक विभिन्न बैच के पुरानी पेंशन के लिए संघर्षरत हैं। दूसरी तरफ विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि प्रक्रिया की गति काफी धीमी है।इतना ही नहीं पूर्व में सीएम ने भी घोषणा की थी कि ऐसे अर्ह शिक्षकों-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाएगा। इसके बाद भी विभाग काफी लंबे समय से इस मामले को फंसाए हुए है। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द इस मामले में ठोस निर्णय लिया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *