कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,समग्र शिक्षा, शाहजहाँपुर में लेखाकार के पद पर कार्यरत ललित कुमार शुक्ल ब्लड कैन्सर से पीड़ित है और एस•जी•पी•जी•आई •लखनऊ में भर्ती है और इस बाबत बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारियों से आर्थिक सहयोग की अपील की है। देखे आदेश👇
