Mon. Jul 21st, 2025

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रक्रिया 20 मई के बाद शुरू की जाएगी। सभी जिलों से शिक्षामित्रों के बारे में आनलाइन सूचनाएं मांगी जा रही हैं। ऐसे में जानकारी देने में लापरवाही बरत रहे 56 जिलों को स्कूली शिक्षा महानिदेशालय की ओर से फटकार लगाई गई है। इन जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) से तीन दिन में सूचना भेजने के निर्देश दिए गए हैं। समायोजन की प्रक्रिया से 40,500 शिक्षामित्रों को बड़ी राहत मिलेगी।वर्ष 2014-15 में योग्य शिक्षामित्रों को प्राथमिक विद्यालयों का शिक्षक बनाया गया था। 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने इस नियुक्ति को रद कर दिया था। उसके बाद ऐसे शिक्षामित्र जो दूसरे ब्लाकों में शिक्षक बनकर गए थे,उन्हें वापस अपने मूल विद्यालय भेजने की प्रक्रिया 19 जून 2018 को शुरू की गई। 24,500 शिक्षामित्र ऐसे थे, जो अपने मूल विद्यालय वापस नहीं आ सके। अब इन्हें अपने मूल विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा।वहीं महिला शिक्षामित्र जो विवाह होने के बाद अपनी ससुराल से मायके वाले गांव के प्राथमिक स्कूल में पढ़ाने आती हैं, उनका भी स्थानांतरण किया जाएगा। ऐसी 16,500 महिला शिक्षामित्र हैं जो जिले के अंदर एक ब्लाक से दूसरे ब्लाक या फिर दूसरे जिलों में स्थानांतरण की राह देख रही हैं।महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा का कहना है कि गर्मियों की छुट्टियों में 20 मई के बाद इनके समायोजन व स्थानांतरण का कार्य शुरू होगा। इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *