Mon. Oct 13th, 2025

प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में समर कैंप के आयोजन से नियमित शिक्षकों को राहत दी गई है। समर कैंप का आयोजन अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के सहयोग से किया जाएगा। इसके लिए उन्हें 6000 रुपये मानदेय भी दिया जाएगा। समर कैंप का आयोजन 21 मई से 15 जून के बीच कक्षा छह से आठ के बच्चों के लिए आयोजित किया जाएगा।स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से समर कैंप आयोजन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें कहा गया है कि परिषदीय उच्च प्राथमिक व कंपोजिट विद्यालयों (कक्षा छह से आठ) में समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। एनईपी के तहत होने वाले इस आयोजन में बच्चों का समग्र विकास किया जाएगा। कैंप में विभिन्न रोचक गतिविधियों से बच्चों का बहुमुखी|विकास किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने कहा है कि समर कैंप आयोजन सुबह 7.30 से 10.30 बजे तक किया जाएगा। समर कैंप विद्यालय के शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व स्वप्रेरित शिक्षकों द्वारा किया जाएगा। साथ ही स्नातक छात्र-छात्राओं, एनसीसी प्रमाणपत्र धारक युवाओं व स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग ले सकते हैं। कैंप के लिए दो अनुदेशक व शिक्षामित्र लगाए जाएं।उन्होंने कहा है कि समर कैंप में बच्चों में सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों की समझ विकसित की जाए। खेलकूद, कला, विज्ञान और सांस्कृतिक गतिविधियों से बच्चों का समग्र विकास किया जाए। छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास व जीवन कौशल का विकास किया जाए। महानिदेशक ने कहा है कि संगीत, नृत्य, कला व शिल्प गतिविधियों का आयोजन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *