सात वर्ष के लंबे इंतजार के बाद राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) के 7466 पदों पर भर्ती के लिए 28 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे पहले 10768 पदों के लिए पिछली भर्ती का विज्ञापन मार्च, 2018 में आया था।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के सचिव अशोक कुमार के अनुसार, ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने एवं ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त है। आवेदन में सुधार/संशोधन और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि चार सितंबर तय की गई है। पंद्रह विषयों में एलटी ग्रेड शिक्षक के 7466 पदों में पुरुष वर्ग के 4860, महिला वर्ग के 2525 और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के तहत 81 पद शामिल हैं। पदों की संख्या घट-बढ़ सकती है। चयन के लिए अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2025 को 21 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए | और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए। यानी उनका जन्म दो जुलाई 1985 से पूर्व और एक जुलाई 2004 के बाद का नहीं होना चाहिए।